उदय दिनमान डेस्कः दुःखदः हादसों में 17 की गयी जान, 25 हुए घायल! देश में लगातार हो रहे हादसे दर हादसों में लोग काल के ग्रास बन रहे हैं। इससे जहां कई परिवारों के चिराग बूझ रहे हैं वही मातम छाना लाजमी है। देश में एक कार हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी और तीन छात्र घायल हो गए। वहीं दो बसों की आपसी टक्कर में दो की मौत और बीस घायल हो गए। वहीं महाराष्टी में टेंकर और मैजिक की टक्कर से 12 लोग काल के ग्रास बन गए। वहीं हाथी के हमले में दो लोगों को अपनी जा गवानी पड़ी। चलिए बताते है विस्तार से इन हादसों के बारे में-
शारदा यूनिवर्सिटी की एक छात्रा व तीन छात्रों की मौत
बागपत। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह सात बजे एक दर्दनाक हादसे में ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी की एक छात्रा और तीन छात्रों की मौत हो गई। ग्राम सरफाबाद के निकट एक कैंटर खड़ा हुआ था। तभी हरियाणा की ओर से तेज रफ्तार कार कैंटर के नीचे घुस गए। कार की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आवाज होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना दी। एक छात्रा घायल हो गई। पांचों मेडिकल के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक कार में सवार तीन छात्र व एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवती की पहचान मुरादाबाद के आशियाना हरिथला निवासी आंचल राणा पुत्र बिजेन्द्र पाल के रूप में हुई। आंचल की हालत गंभीर होने पर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
सीओ खेकड़ा आरपी सिंह ने बताया कि कार से मिले कागजों व मोबाइल के आधार पर पता चला है कि कार में सवार तीनों युवक व दोनों युवती ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के मेडिकल के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं। इसमें मरने वालों में पंजाब के लुधियाना के कांत ढींगरा पुत्र कृष्ण ढींगरा,करिश्मा ढींगरा,राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी अभिषेक सोनी व रामपुर निवासी मोहम्मद शोएब के रूप में पहचान हुई है।
शारदा यूनिवर्सिटी के अधिकारियों व विद्यार्थियों के परिजनों को अवगत करा दिया गया है। मरने वाले विद्यार्थियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में स्थित मोर्चरी में भेज दिया गया है। एक्सप्रेस वे पर खड़े कैंटर के चालक व परिचालक फरार हो गए है। सीओ खेकड़ा आरपी सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से घूमकर वापस लौट रहे थे सभी स्टूडेंट।
मुंबई-पुणे हाईवे पर दो बसों की टक्कर में दो की मौत, 20 घायल
महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-पुणे हाईवे पर दो बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
टैंकर व मैजिक वाहन की टक्कर में 12 की मौत
महाराष्ट्र में मलकापुर के पास सोमवार देर शाम नेशनल हाईवे पर टैंकर और मैजिक वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में मैजिक वाहन सवार सभी 12 मजदूरों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मरने वालों में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के छह मजदूर भी शामिल हैं। ये लोग महाराष्ट्र में खेतों में मजदूरी करने गए थे।
हाथी के हमले में दो लोगों की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
भुवनेश्वर। केंदुझर जिला के हाटडिही इलाके में हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो जाने के नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को हदगढ़ स्थित वन विभाग के कार्यालय का घेराव किया और जमकर तोड़फोड़ की।
घटना के प्रतिवाद में हजारों की संख्या में महिलाओं समेत ग्रामीण लाठी डंडा लेकर हदगढ़ स्थित वन विभाग के कार्यालय में पहुंच गए। उन्होंने हाथियों के हमले से बचाने की गुहार लगाते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा की मांग करने लगे।
इसी दौरान ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और वे कार्यालय में तोड़फोड़ मचाने लगे। परिस्थिति उत्तेजनापूर्ण एवं नियंत्रण से बाहर होने से आनंदपुर एवं सोशो थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से स्थिति को संभाला।
जानकारी के मुताबिक हाथी के हमले में शुक्रवार को नुआगरड़ी गांव के जगन्नाथ मलिक एवं शनिवार को सुबह कानपुरमरचाइपदा गांव के संजूलता राउत की जान चली गई। जंगली जानवर एवं विशेषकर हाथी जंगल से सटे गांवों के आसपास न आएं उसे लेकर स्थाई व्यवस्था करने के लिए ग्रामीण मांग कर रहे हैं।
लेकिन इस ओर अब तक कोई प्रभावी पहल नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। खबर लिखे जाने तक इलाके में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी उत्तेजित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।