शहीद सैनिकों के परिजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा

 रुद्रप्रयाग:     26 जुलाई, 2023 कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए की जानी वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में सैनिक कल्याण सहित संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णलय लिया गया है कि कारगिल शौर्य दिवस को राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जनपद के कारगिल युद्ध में शहीद हुए 03 सैनिक वीर जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तथा शहीद सैनिकों के परिजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जो भी तैयारियों एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों/सैन्य यूनिट में सेवारत सैनिकों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्तियों कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने को कहा गया।

उन्होंने शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद के सभी अटल आदर्श विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के दिन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई की व्यवस्था करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम स्थल में फूलों की व्यवस्था के लिए जिला उद्यान अधिकारी, टैंट तथा सीटिंग व्यवस्था कराने के लिए लोनिवि को निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी यूएस रावत ने बताया कि कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने शौर्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ओमजी गुप्ता, सहायक अभियंता लोनिवि अरविंद सतवारिया, प्रधानाचार्य डीपी कोठारी, पुलिस विभाग से श्याम लाल, केशवानंद पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *