अस्पताल में लगी आग, अब तक 10 मरीजों की मौत, कई गंभीर

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जिला अस्पताल में आग लग गई. आग इतनी जल्दी और ज़बरदस्त लगी कि सभी मरीजों को बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिल पाया और घटना में अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई लोग आग की चपेट में आने से गंभीर बताये जा रहे हैं.

अहमदनगर जिले में जिला अस्पताल की बहुमंजिला इमारत में आग लगी. आग लगने से अफरातफरी मच गई. इससे पहले कि मरीजों और लोगों को बाहर निकाला जाता. आग और धुएं ने कई वार्डों को अपनी चपेट में ले लिया. Also Read – Fire In LNJP Hospital: एलएनजेपी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

जिला कलक्टर राजेंद्र भोसले ने बताया कि अफरातफरी में कई लोग तो बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इनमें से 10 लोगों की मौत हो गई. कई और गंभीर बताये जा रहे हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है. झुलसे लोगों का इलाज किया जा रहा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अस्पताल का एक हिस्सा आग में पूरी तरह जलकर राख हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *