भुवनेश्वर। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिला में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए।
मरने वालों में मार्शाघाई ब्लाक अंतर्गत करंज गांव के दो व्यक्ति पपुनी दास (23) व रंगाधर बेहरा (50) शामिल हैं। ये दोनों खेत में काम करने गए थे। अचानक वज्रपात की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
इसी तरह से गरदपुर ब्लाक अंतर्गत मरिलो गांव का दिलीप मलिक तथा गोतिरीबिल गांव का अजय नायक भी खेत में काम कर रहे थे। अचानक वज्रपात की चपेट में आने से उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
इसी तरह से मार्शाघाई ब्लॉक नरणपुर गांव के विजय नायक की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई है। ओस्तर गांव के दो लोग वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए हैं।