हिमाचल प्रदेश:भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में अभी भी तबाही का मंजर जारी है। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बुधवार और गुरुवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि मंगलवार सुबह 4 बजे कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में बादल फटने से पंचानाला और हुरला नाला में बाढ़ आ गई। नालों में बाढ़ आने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागेवहीं अचानक आए बाढ़ से मकानों, सड़कों और मावेशियों को काफी नुकसान हुआ है। जिसका जायजा लेने प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि सुबह चार बजे आए बाढ़ में पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 15 को थोड़ा बहुत ही नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही बाढ़ में तीन पुल भी बाढ़ के पानी में बह गए और भुंतर-गड़सा मनियार सड़क मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है। सरकारी व निजी भूमि को नुकसान के साथ ही कुछ मवेशी भी बह गए हैं।
वहीं गड़सा घाटी में बादल फटने के बाद हुरला और पंचानाला में आई बाढ़ से लोग अपनी जान बचाते हुए अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। हालांकि, बादल फटने की घटना में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि पिछले 16 दिनों में कुल्लू में 12 से अधिक बादल फटने की घटनाओं से पर्यावरणविद व स्थानीय लोग चितिंत हो गए हैं।