चार पहाड़ी शहरों के लिए शुरू हो रही उड़ान

देहरादून। प्रदेश में हवाई सेवाओं का दायरा बढ़ रहा है। इस कड़ी में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण 30 अप्रैल से सहस्रधारा से गौचर और जोशियाड़ा के बीच अलग-अलग हेली सेवा शुरू कर रहा है। इसके साथ ही 15 मई से सहस्रधारा से पौड़ी और श्रीनगर के बीच हेली सेवा शुरू की जाएगी।

इनका संचालन थुंबी एविएशन को सौंपा गया है। साथ ही देहरादून से पंतनगर के बीच 18-19 सीटर विमान से हवाई सेवा शुरू करने के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में हेली सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसका उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों को सुरक्षित, तेज और सुलभ सेवा उपलब्ध कराना है।

गत माह मुख्यमंत्री ने नैनीताल, बागेश्वर, हल्द्वानी और मसूरी के लिए हेली सेवाओं को हरी झंडी दिखाई थी। अब चार और नए शहरों के लिए हेली सेवाओं को शुरू किया जा रहा है। इसकी तैयारी हो चुकी है। यात्री इसके लिए थुंबी एविएशन की अधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी बल्कि उत्तराखंड में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही देहरादून से पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसकी निविदा प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कंपनी का चयन कर इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

यह रहेगा किराया
सहस्रधारा से गौचर- 4500 रुपये
सहस्रधारा से जोशियाड़ा – 3869 रुपये
सहस्रधारा से पौड़ी – 3869 रुपये
सहस्रधारा से श्रीनगर – 4285 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *