भोपालः मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार को एक कार और बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों को मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला गया। इस हादसे से बस का ड्राईवर केबिन भी बुरी तरह टूट गया। पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग धार के निवासी है। के कुक्षी (धार) से तोरणमल जा रहे थे।
इसी बीच रास्ते में इनकी कार की बस से आमने- सामने से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस खेतिया से इंदौर जा रही थी। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।