उदय दिनमान डेस्कः हमारी दुनिया में दो किस्म के लोग रहते हैं. एक वो, जो खाने में शाकाहार लेते हैं और किसी भी तरह के नशे से दूरी बनाकर रखते हैं. वहीं दूसरे वे लोग होते हैं, जो खाने में कोई परहेज़ नहीं रखते और नशे में भी सिगरेट और शराब को आम बात समझते हैं. अब ये तो उनकी पर्सनल लाइफ की बात हुई लेकिन सोचिए अगर किसी को नौकरी देने से पहले उसकी आदतें पूछ ली जाएं, तो इंसान क्या जवाब देगा?
हमारे देश में कम से कम इस तरह के ऑफिशियल क्लॉज़ वाली नौकरियां नहीं निकलती हैं लेकिन पड़ोसी चीन में एक नौकरी के विज्ञापन ने तहलका मचा रखा है. चाइनीज़ सोशल मीडिया पर लोग इस विज्ञापन को लेकर काफी हैरानी जता रहे हैं. सोचिए जिस देश में खाने वाले कुत्ता-बिल्ली, कॉकरोच-चमगादड़, बिच्छू- सांप कुछ नहीं छोड़ते हों, वहां नौकरी के लिए वेजिटेरियन कैंडिडेट की तलाश की जा रही है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के दक्षिणी इलाके शेनज़ेन में एक कंपनी ने नौकरी के विज्ञापन में ऐसी-ऐसी चीज़ें मांग ली हैं कि सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं. 8 जुलाई को दिए विज्ञापन में ऑपरेशंस एंड मर्चैंडाइज़र्स के रोल के लिए नौकरी निकाली गई है,
जिसमें महीने में 50000 युआन यानि करीब 60 हज़ार रुपये दिए जाएंगे. कर्मचारी को रहने के लिए भी मुफ्त में घर दिया जाएगा. ये तो हुईं सुविधाएं लेकिन कैंडिडेट को इसके साथ कुछ शर्तें भी पूरी करनी होंगी.
कंपनी की शर्त है कि नौकरी के लिए सिर्फ वही लोग एप्लाई कर सकते हैं, जो दयालु और व्यवहार में अच्छे हों. जो धूम्रपान नहीं करते हों और शराब नहीं पीते हों. कैंडिडेट या वेजिटेरियन होना भी ज़रूरी है. कंपनी ह्यूमन रिसोर्स विभाग का कहना है कि अगर आप मांस खाते हैं, तो किसी जानवर को मारते हैं, जो क्रूरता है.
इस कंपनी के कॉर्पोरेट कल्चर में ऐसा नहीं है. कंपनी के कैंटीन में भी मांसाहार नहीं परोसा जाता. जो यहां नौकरी करते हैं, उन्हें इसका पालन करना होता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस नियम पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है.