विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार (9 जुलाई) को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय की लिखित परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं तथा परीक्षा के सफल संपादन हेतु आज अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिला कार्यालय एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने केंद्र पर्यवेक्षकों व परीक्षा हेतु तैनात सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संपादन के लिए आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्र में चैकिंग व फ्रिस्किंग के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने, परीक्षाओं की गोपनीयता व शुचिता से संचालन करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि सभी 09 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में धारा-144 को प्रभावी किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों में आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
वहीं परीक्षा केंद्रों में जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षकों ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया। इनमें राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नगरासू में पेयजल तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया गया। इन समस्याओं सहित सभी परीक्षा केंद्रों में अनिवार्य रूप से विद्युत व्यवस्था आपूर्ति को लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, जखोली दिनेश मैठाणी, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत सहित सभी परीक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *