कोलकाता: इस घटना के बाद खड़गपुर-आद्रा के बीच चलने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, वहीं तीन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, जबकि दो के स्टेशनों में बदलाव किया गया है।
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार सुबह बड़ी रेल दुर्घटना हुई। यहां के ओंडा रेलवे स्टेशन के करीब दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी गंभीर थी कि दोनों मालगाड़ियों के इंजन न सिर्फ पटरी से उतर गए, बल्कि वहीं पलट गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है,
जिसमें रेलवे ट्रैक और मालगाड़ियों को हुए भारी नुकसान को देखा जा सकता है। इस घटना के बाद खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा रेल लाइन को बंद कर दिया गया है। फिलहाल इस घटना में कितना नुकसान हुआ है और कितने हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
इस घटना के बाद खड़गपुर-आद्रा के बीच चलने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, वहीं तीन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, जबकि दो के स्टेशनों में बदलाव किया गया है।
दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बताया कि रेलवे की मेंटेनेंस ट्रेन ओंडाग्राम स्टेशन जा रही थी। इस बीच मालगाड़ी लाल सिग्नल को भी पार कर गई और रुकी नहीं। इसकी टक्कर बीआरएन मेंटेनेंस ट्रेन से हो गई। सुबह 4.05 बजे मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।
घटनास्थल पर रेलवे कर्मियों की एक टीम भेज दी गई है और पटरियों की मरम्मत जारी है। सुबह पौने आठ बजे तक अप मेल लाइन और अप लूप लाइन को चालू कर लिया गया।