उदय दिनमान डेस्कः आधी रात होती वो दोनों भाई निकल जाते जंगल में। अंधेरे को चीरते हुए वो आगे बढ़ते जंगल में भूत की खोज के लिए। ऐसी शक्तियों की तलाश में जिनका अस्तित्व होता है या नहीं ये हमेशा पहेली है, लेकिन इन दो भाइयों को शौक का पैरानार्मल एक्टिविटीज का।
ये कैमरा उठाते और जंगल में रात के सन्नाटे में भूत की तलाश करते। अपने कैमरे में अपने उन पलों को कैद करते और अपने यूट्यूब अकाउंट में डालते। कभी डरते, कभी घबराते, लेकिन उस रात उनके साथ जो हुआ उसकी कल्पना तो इन दोनों ने भी नहीं की थी।
30 जून की आधी रात, हर कोई सो चुका था, लेकिन ये दोनों भाई मिजोरम में तलावंग (Tlawng) नदी के किनारे भूत की तलाश में निकले हुए थे। कैमरा लाइव मोड में था। आइजवाल के पास रात में ये एक कुटिया में पहुंचे। सब कुछ रिकॉर्ड हो रहा था। एकदम सन्नाटा और अंधेरा था।
ये आगे बढ़ रहे थे, तभी एक भाई पैर किसी चीज से टकराया। सामने एक सड़ी-गली लाश पड़ी थी। लाश को देखते ही दोनों भाई घबरा गए। अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ये भाई लाइव थे। जिसने भी आधी रात में इस लाश को देखा हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।
ये दोनों भाइयों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। भूत देखने गए भाइयों को आधी रात में एक लाश जरूर मिल चुकी थी। ये कांपने लगे। उसी रात बिना देरी किए इन दोनों भाइयों ने पुलिस को फोन किया। थोड़ी देर में वहां पर पुलिस की टीम पहुंची। जहां थोड़ी देर पहले तक मौत का सन्नाटा वहां अब पुलिसवाले आ चुके थे। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंच चुकी थी।
ये बात साफ थी कि कत्ल करके लाश को जंगल में उस कुटिया में डाला गया था। लाश के सिर के पीछे की तरफ चोट के निशान थे। अब जांच शुरू हो चुकी थी। लाश 55 साल के एक शख्स की थी। जांच में सामने आया कि किसी धारदार हथियार से मारकर शख्स की जान ली गई है।
छानबीन के बाद सामने आया कि शख्स की हत्या एक महिला और उसके साथी ने मिलकर की है। गुस्से में आकर इस शख्स का कत्ल किया गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्होंने अपना गुनाह भी कबूल किया। उस रात भूत बेशक न मिला लेकिन सड़ी गली लाश की मिस्ट्री जरूर सुलझ गई।