पेट में 11 साल से था दर्द, रिपोर्ट देख हैरान रह गए डॉक्टर

नई दिल्ली. एक महिला कई सालों से अपने हेल्थ को लेकर परेशान थी. उनके पेट में 11 सालों से दर्द था. वह इसे नॉर्मल समझकर टालती गई. जब कभी दर्द बढ़ता तो वह पेनकिलर खा लिया करती थी. लेकिन देखते ही देखते उनका दर्द और बढ़ता गया. दर्द के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. टेस्ट के लिए डॉक्टरों ने महिला का MRI कराया. जब रिपोर्ट सामने आया तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए.

रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया के एक गांव की 39 साल की महिला को पता चला कि उसके पेट के अंदर 11 साल से सुई और धागा फंसा हुआ था, जिससे उसे 4000 दिनों तक अहसनीय दर्द होता रहा. जब उसने अपना टेस्ट कराया तभी उसी हकीकत के बारे में पता चला.

Jam Press की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया की मारिया एडरलिंडा फोरो ने 2012 में अपने चौथे बच्चे को जन्म देने के ठीक बाद अपनी फैलोपियन ट्यूब का ऑपरेशन कराया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सर्जरी करवाते समय डॉक्टरों ने पेट के अंदर ही कुछ ऑपरेटिंग सामग्री छोड़ दी.

कोलम्बियन वीकली मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में फोरो ने बताया है कि पहले उन्होंने दर्द को नॉर्मल माना. उन्हें लगा की ऑपरेशन के बाद ऐसी तकलीफ होती होगी. कुछ दिनों बाद दर्द बढ़ता गया. फोरो ने कहा,’ दर्द बढ़ा तो मैंने स्थानीय डॉक्टरों को दिखाया. उन्होंने मुझे बस पेनकिलर दिया था.’

मारिया की तकलीफ धीरे-धीरे और बढ़ती गई. इस वजह से वह काफी बीमार रहने लगी. उन्हें कई बार अपनी नौकरी भी बदली पड़ी. फोरो के डॉक्टरों ने उन्हें पेनकिलर्स दिए, लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था. उन्होंने बताया कि दर्द इतना रहता था कि वह चल-फिर नहीं पा रही थी और उन्हें सोने में भी बहुत परेशानी हो रही थी.

नवंबर 2022 में डॉक्टरों ने उन्होंने एमआरआई स्कैन और एक अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. इसमें पता चला कि उनके पेट में सुई और धागा फंसा हुआ है. रिपोर्ट देखकर फोरो भी हैरान रह गई थीं. बताया जा रहा है कि फिलहाल डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके पेट से सुई और धागा निकाल लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *