रूस : रूस में एक पैसेंजर प्लेन में उड़ान के दौरान भीषण आग लग गई. हादसे में करीब 41 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. हादसे का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्लेन से बड़ी-बड़ी लपटें उठती दिख रही हैं.
हादसे का शिकार हुआ विमान नेशनल कैरियर Aeroflot का सुखोई सुपरजेट था. इसमें करीब 78 लोग सवार थे. रविवार को मुरमान्स्क एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन के पिछले हिस्से में आग लग गई.
आग लगने के बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिग की कोशिश की गई, लेकिन तब तक आग बहुत अधिक फैल चुकी थी. मॉस्को के एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग के दौरान विमान में विस्फोट हो गया.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी जांच कमेटी ने एयरपोर्ट अधिकारी के हवाले से कहा है कि कई लोगों को बाहर आने में देरी इसलिए हुई क्योंकि वे अपना हैंड लगेज उठाने लगे.
वहीं, खबरों के मुताबिक, 37 लोगों को हादसे में बचा लिया गया है. सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियोज लोगों ने अपलोड किए हैं. कुछ वीडियो में एयरपोर्ट पर कई लोग विमान से दूर भागते नजर आ रहे हैं. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत विमान के पास पहुंचती हुई दिख रही है.
विमान ने दो बार क्रैश लैंडिंग की कोशिश की. शुरुआती जांच के आधार पर यह कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी की वजह से आग लगी हो सकती है.
एक पैसेंजर ने कहा कि वह इंजन के पास बैठा हुआ था और उसने अपनी आंखों से देखा कि किस तरह चीजें गर्मी से पिघलने लगी. उसने कहा कि वह एग्जिट के पास पहुंचने में सफल रहा, लेकिन तब तक धुआं फैल गया था.रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने बताया कि ब्लादिमिर पुतिन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव ने एक विशेष समिति को हादसे की जांच करने का आदेश दिया है. रूस की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयरोफ्लॉट ने कहा कि तकनीकी कारणों से विमान को हवाईअड्डे पर वापस लाना पड़ा.
रूस का यह विमान सुखोई सुपरजेट-100 शेरेमेट्येवो हवाईअड्डे से शाम 6.02 बजे मुर्मास्क के लिए रवाना हुआ था. जांचककर्ता हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यात्रियों को जलते हुए एयरोफ्लॉट विमान से बचकर निकलने के लिए आपातकालीन द्वार से निकलने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.रूस की मीडिया के अनुसार, मृतकों में दो बच्चों के अलावा एक फ्लाइट अटेंडेंट भी हैं.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि 78 यात्रियों और पांच विमान दल के सदस्यों को ले जा रहे विमान में से किसी का भी बचकर निकलना चमत्कार ही है.रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्तसोवा ने कहा कि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.