गर्भवती धात्री बच्चों का डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया

रुद्रप्रयाग :राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा पोषण माह का आयोजन ग्राम दैडा उखीमठ में पोषण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रमोद कुमार शुक्ला एवं शिव शांतेश हिरेमठ  द्वारा गर्भवती धात्री महिलाएं, बच्चों व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा गर्भवती महिला को खानपान पर, धात्री महिला को स्तनपान पर विशेष जानकारी दी गई। शिविर अंतर्गत ग्रामीणों का रक्तचाप एवं  शुगर की जांच कर उचित परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई।

राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना अंतर्गत लाभार्थी वर्ग गर्भवती धात्री बच्चों का डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा काउंसलिंग कर जरूरतमंद लाभार्थियों को औषधि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय  सुपरवाइजर सुधा बंगवाल एवं उर्मिला में ढाणी द्वारा गर्भावस्था एवं स्तनपान के दौरान महिला पोषण के महत्व बताते हुए पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गई

डॉक्टर के द्वारा उचित खानपान व पोषाहार का सेवन करने को कहा गया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज  दैडा में पोषण रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रंगोली में प्रतिभाग करने वाली समस्त 16 बालिकाओं को स्वच्छता किट प्रदान की गई । कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज  दैडा प्रधानाचार्य श्री गोपाल भारती द्वारा प्रतिभाग किया गया बच्चों को पोषण संबंधी जानकारियां प्रदान की गई तथा व्यक्तिगत स्वच्छता पर जानकारी प्रदान की गई।

जिला समन्वयक चाणक्य कप्रवान द्वारा विभागीय योजना राष्ट्रीय पोषण मिशन प्रधानमंत्री मातृ वंदना, नंदा गौरा योजना की जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक प्रवेंद्र सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उखीमठ में 34 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट तथा उन्हें स्वास्थ्य किट प्रदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *