देहरादून। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और दिनभर बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर भी हो रहे हैं। दून में भी सुबह कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। वहीं, ऊधमसिंह नगर व चंपावत में कुछ क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा का दौर चलता रहा। बादल छाये रहने से ज्यादातर क्षेत्रों में पारा भी सामान्य या उससे कम बना हुआ है।
मौसम विभाग के अलर्ट के क्रम में कल सोमवार को नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में आंगनबाड़ी से इंटर तक के स्कूल बंद रखे गए हैं।मौसम विभाग के अनुसार, आज भी देहरादून समेत पांच जिलों में तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। वहीं, मंगलवार को देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी है।
रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों का डेरा रहा और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होती रही। दिनभर बादल छाये रहने और बूंदाबांदी के बावजूद तापमान सामान्य से अधिक बना रहा और उमस ने बेहाल किया।
दून का पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया। हालांकि, रात को दून में बारिश के आसार बने रहे। पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ीं। चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हल्की से मध्यम वर्षा हुई। कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी वर्षा के दौर हो रहे हैं।