देहरादूनः :देश के कई राज्यों में प्री-मॉनसून ने दस्तक दे दी है, कहीं गर्मी से राहत देने वाली बरसात हो रही है तो कहीं भारी बारिश के चलते जलभराव हो रहा है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 से 30 जून तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
इस चेतावनी को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किए हैं और सभी से 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा है। इसके साथ ही अधिकारियों को फोन न बंद करने के भी निर्देश दिए हैं।
ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव ने बताया कि अगले 4 दिनों में आकाशीय बिजली गर्जन के साथ अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के मद्देनजर सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि भारी बारिश के चलते कोई भी मोटर मार्ग बाधित होने पर संबंधित विभाग द्वारा उसे खोलने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी क्षेत्रों में अलर्ट पर रहेंगे।
मौसम विभाग में अगले 7 दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शनिवार से बारिश पूरे प्रदेश को कवर कर लेगी। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत बारिश भारी बारिश आशंका है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।