नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे से ही तेज आंधी और बारिश हो रही है। बारिश होने से जहां जगह-जगह जलभराव हो गया है तो वहीं सुबह ऑफिस जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं।
बता दें कि राजधानी की सड़कों पर भी जलभराव हुआ है, जिससे वाहनों चालकों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। उधर, कमला नगर मार्केट नदी में बदल गई। सड़कों के साथ-साथ दुकानों में भी पानी भर गया है, जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।व्यापारियों की प्रशासन से अपील है कि जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।