प्रतियोगिता में प्रथम 5 प्रतिभागियों को हेलमेट दिये

पौड़ी:  सड़क सुरक्षा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर पौड़ी में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव, तकनीकी निरीक्षक आनन्द वर्धन सहित अन्य कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम मे सड़क यातायात व सड़क मार्गों पर अंकित चिन्हों से संबंधित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम 5 प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप हेलमेट दिये गए।

महाविद्यालय परिसर पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव द्वारा छात्र-छात्राओं को सुरक्षित परिवहन संचालन से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने प्रथम 05 सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर शुभकामनायें प्रेशित की।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा व जागरूकता के प्रचार-प्रसार करते हुए सरकार की नीतियों के सम्बंध में परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रभाकर बड़ोनी, राकेश काला तथा परिवहन विभाग के तकनीकी निरीक्षक आनंद वर्धन ने अपने विचार व्यक्त किए। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम से पंचम स्थान पर क्रमशः कुमारी श्रेया भट्ट, कुमारी खुशबू, अमन कुमार, कुमारी आँचल गोदियाल, कुलदीप कुमार रहे।

आयोजित कार्यक्रम में डॉ0 धर्मेन्द्र, डॉ0 बिंदु यादव, डॉ0 नीलम नेगी, डॉ0 नवीन चंद्र सहित संबधिंत कार्मिक उपस्थित रहे एवं डॉ0 मनोज कुमार द्वारा मंच का संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *