जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला.
पुलवामा हमले में 44 जवान शहीद.
जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी.
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में गुरुवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर CRPF की बस को उड़ा दिया. इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए हैं. 45 से अधिक जवान घायल हुए हैं. लगातार इस हमले के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही हैं.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डीजी CRPF से की बात.
संयुक्त राष्ट्र ने हमले की निंदा कीसंयुक्त राष्ट्र ने पुलवामा हमले की निंदा की और भारत सरकार के साथ हमदर्दी जताई. इस वैश्विक संगठन ने जख्मी जवानों के जल्द ठीक होने की कामना की.
सोनिया गांधी ने की निंदायूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश की निस्वार्थ सेवा करने वाले जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.
सुरक्षाबलों की समीक्षा बैठक कलजम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बल कल समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में चलाए जा रहे ऑपरेशन और तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में सेना के शीर्ष स्थानीय कमांडर हिस्सा लेंगे. फिलहाल, कश्मीर घाटी में सेना और अन्य सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर पहुंचे हैं. सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह को घटना की पूरी रिपोर्ट दी जा रही है.
पुलिस स्टेशन पर फायरिंगआतंकवादियों ने कुछ मिनट पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां के पुलिस स्टेशन कीगाम पर फायरिंग की है. जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग गए. अलर्ट जारी किया गया है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इसके अलावा पंजाब में भी अलर्ट जारी किया गया. पठानकोट जम्मू मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाई गई.
अब तक शहीद जवानों की संख्या 44 हुईकश्मीर में अब तक के सबसे बड़े हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.
बीजेपी निकालेगी पाकिस्तान विरोधी रैलियांबीजेपी ने पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. पार्टी जम्मू-कश्मीर के तीनों क्षेत्रों में पाकिस्तान विरोधी रैलियां निकालेगी.
CRPF 92, 17 और 54 बटालियन के 44 जवान सवार थेपुलिस अधिकारियों की माने तो इस हमले में 42 अर्धसैनिक बल के जवान शहीद हुए है और दो अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल श्रीनगर के बादामीबाग में भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि CRPF 92, 17 और 54 बटालियन के 44 जवान बस में सवार थे.
39 जवान शहीदजम्मू और कश्मीर के गवर्नर के सलाहकार विजय कुमार ने कहा कि शहीद होने वाले जवानों की संख्या करीब 39 है. इस मामले की जांच एनआईए टीम भी करेगी. काफिले पर हमला करने के लिए टाटा सूमो का इस्तेमाल किया गया.
NIA की टीम करेगी जांचपुलवामा हमले की जांच के लिए एनआईए की 12 सदस्यीय टीम गठित की गई है. इस टीम का नेतृत्व आईजी रैंक के अफसर करेंगे. यह टीम कल सुबह श्रीनगर के लिए रवाना होगी.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बोले- इतना बड़ा काफिला लेकर नहीं चलना चाहिएआजतक से बातचीत करते हुए जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि इतना बड़ा काफिला लेकर चलना उचित नहीं था. स्थानीय लोगों को आतंकी भड़का रहे हैं. हमारे सुरक्षाकर्मी मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहे हैं. हम सभी आतंकियों को खत्म करके दम लेंगे.
8 फरवरी से जारी था अलर्ट, फिर कैसे हुई सुरक्षा में चूकखुफिया एजेंसियों ने सात दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था कि कश्मीर में सुरक्षाबलों को डिप्लॉयमेंट और उनके आने-जाने के रास्ते पर आतंकी IED से हमला कर सकते हैं.
प्रियंका ने अपने दर्द से जोड़ा शहीद परिवारों का दर्दकांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पुलवामा हमले पर संवेदना प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘आज जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हाथ अब तक शहीद 30 जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, दुख प्रकट करती हूं. उनके परिवारों की वेदना मैं अच्छी तरह समझती हूं. मैं जानती हूं इस शोक की घड़ी में सांत्वना के शब्द पर्याप्त नहीं होते, फिर भी शहीद परिवार के पीछे न केवल कांग्रेस बल्कि पूरा देश खड़ा है. जम्मू कश्मीर में आए दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, जो गहरी चिंता का विषय है. मैं सरकार से मांग करती हूं कि इन घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं.
पीएम मोदी ने किया ट्वीटपुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. PM मोदी ने बताया कि पुलवामा में हमले के मद्देनजर स्थिति को लेकर मैंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की.
Attack on CRPF personnel in Pulwama is despicable. I strongly condemn this dastardly attack. The sacrifices of our brave security personnel shall not go in vain. The entire nation stands shoulder to shoulder with the families of the brave martyrs. May the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2019
अखिलेश यादव ने किया ट्वीटसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलवामा हमले पर ट्वीट करते हुए लिखा, पूरे देश में आक्रोश जन्म ले रहा है
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आत्मिक नमन.
जम्मू-कश्मीर में जिस प्रकार हालात बेक़ाबू हो रहे हैं, उससे पूरे देश में आक्रोश जन्म ले रहा है. भाजपा सरकार को चुनावी राजनीति छोड़कर देशहित में सक्रिय होना चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh)
मुफ्ती बोलीं- सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ हासिल नहींजम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत को सर्जिकल स्ट्राइक करके कुछ नहीं मिल रहा है. देश को इन चीजों को खत्म करने के लिए कोई दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा. महबूबा ने कहा कि अवंतीपोरा से दिल दुखाने वाली खबर आ रही है, यहां सुरक्षाबल के 12 जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले की निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है. पता नहीं कि आतंकियों के इस वहशीपन को खत्म करने के लिए हमें कितनी जानें गंवानी पड़ेगी.
राजनाथ ने की डीजी से बातजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हमले की निंदा की है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस हमले के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी DG CRPF आरआर भटनागर से पुलवामा हमले के बाद बात की.
राहुल गांधी ने की हमले की निंदा
I’m deeply disturbed by the cowardly attack on a #CRPF convoy in J&K in which 10 of our brave men have been martyred and many others wounded. My condolences to the families of our martyrs. I pray for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi)
आदिल अहमद ने किया हमलाजैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें एक दर्जन से अधिक जवानों के शहीद होने की खबर है और कई घायल हैं. इसको अंजाम देने वाला ड्राइवर पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला है. इसका नाम आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो है. आदिल अहमद का एक फोटो भी सामने आया है. इसमें वह अपने आपको जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर बता रहा है और लिखा, ‘गिन रखा है अपने लहू का हर कतरा हमने, न बख्शे हमारे शहीद हमें, जो हमने तुमको एक-एक कतरा गिनवाया नहीं – जाहिद बिन तलहा’