साहिबाबाद. हिंडन में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाढ़ का पानी करहेड़ा की नौ कॉलोनियों में घुस गया है. घरों में तीन से चार फुट तक पानी भर गया है. प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे सभी लोगों से घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की है. अकेले करहेड़ा से लगभग 12000 परिवारों से प्रशासन के बनाए शरणालयों या अपने रिश्तेदारों जाने की अपील की जा रही है.
सोमवार की रात से ही हिंडन नदी उफान पर है जिसके चलते करेड़ा इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसी बीच दो बच्चे अपने घर से निकले थे पर वह रात से घर वापस नहीं आए थे जिसके बाद से लगातार एनडीआरफ के साथ-साथ जिला अधिकारी और गाजियाबाद पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी. सूचना मिली है कि दोनों बच्चों का शव मिल गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एक बच्चे की उम्र 16 वर्ष जिसका नाम कृष और दूसरा आदर्श जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है.
इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. करहेड़ा इलाके में बाढ़ के बाद एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है. बाढ़ के कारण कई लोगों की गाड़ियां जल समाधि का रूप ले चुकी है. फिलहाल प्रशासन पूरे मामले पर नजरें बनाये हुए है.