भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला, पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पे की एयरस्ट्राइक

नई दिल्ली। जिस दिन के लिए हर भारतीय आस लगाए बैठा था वो दिन आगया है। भारत ने पहलगाम (Pahalgam) में हुए अटैक का बदला ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लिया है। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 टूरिस्टों की हत्या की थी। उसी का बदला लेते हुए भारत ने 9 अहम मस्जिद पर एयरस्ट्राइक (Airstrike in Pakistan) कर 70 आतंकियों को मार दिया है। देश की आर्मी और वायुसेना (Indian Army and Air Force) ने रात करीब एक बजे पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर धावा बोल दिया।

भारत ने ड्रोन और अत्याधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ 24 अटैक कर पाकिस्तान में बसे आतंकीयों को ख़त्म कर दिया। ये मस्जिदें मुरिदके, मुजफ्फराबाद, मंसहरा और कराची में स्थित थीं। आपको बता दे भारत ने पाकिस्तान में केवल आतंकी ठिकानों को ही टारगेट किया है। इन हमलों में भारत ने आतंकी हाफिज सईद के आतंकी कैंप को भी मिसाइल से ख़त्म दिया है।

हाफिज सईद 26/11 मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड था। उसका आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ट्रेनिंग कैंपों यही से आतंकियों की भर्ती करता था, उन्हें भारत के खिलाफ भड़काता था। यह सब वो एक मस्जिद के अंदर करता था। भारत ने उसी मस्जिद को मिट्टी में मिला दिया। अजमल कसाब जैसे आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले पाकिस्तान के 9 अहम मस्जिद के रूप में आतंकी ठिकानों को भारत ने निशाना बनाकर खाक में मिलाया।

यह तेजी से भारत में लोकप्रिय हो रहा है और डॉक्टर भी इसके असर से हैरान हैं। यह डिवाइस नसों के दर्द और सुन्नता को कम करने के लिए एक अनोखे तरीके से काम करता है।भारत ने पीओके, लाहौर और पंजाब में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। भारत का पहला निशाना लाहौर स्थित मुरिद के मस्जिद थी जहां कसाब ने ट्रेनिंग ली थी।

पीओके में मुजफ्फराबाद की दो मस्जिदें भी ध्वस्त हुई हैं। यहां आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। इसके अलावा, मंसहरा और कराची में अन्य चार मस्जिदों को भी बम और मिसाइलों से उड़ा दिया गया है। यह भी आतंकियों की भर्ती का क्रेंद थी। ये सभी मस्जिदें आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *