भारत में हैं दुनिया के 75 फीसदी बाघ: पीएम मोदी

बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया. यहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाया. वह रविवार सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य गए और फिर वहां थेप्पाकडू के एलिफैंट कैंप पहुंचे.बिग कैट्स (विडाल) की वजह से टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या बढ़ी और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. बिग कैट्स की मौजूदगी ने हर जगह स्थानीय लोगों के जीवन और वहां की इकोलॉजी पर सकारात्मक असर डाला है.

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘यह हम लोगों के लिए और भी सुखद है कि जिस समय हमने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं, उसी समय दुनिया में बाघों की करीब-करीब 75 फीसदी भारत में ही है.’पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम सभी एक बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए हैं. भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है बल्कि उसे फलने फूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘सबसे पहले मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं. मैं सुबह 6 बजे चला गया था और मुझे लगा था कि मैं समय पर वापस आ जाऊंगा पर मुझे एक घंटा देरी हो गई, आप सबको इंतज़ार करना पड़ा इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. पीएम मोदी ने बाघों की संख्या के नए आंकड़े जारी किए हैं. वर्ष 2022 में देश में बाघों की संख्या 3167 थी. पिछले 4 साल में 200 बाघ बढ़े. इससे पहले 2018 में ये संख्या 2967 थी.

पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर एक स्मारक सिक्का जारी किया और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की भी शुरुआत की. आईबीसीए में ऐसे देश शामिल हैं, जहां ‘मार्जार’ प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं. यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा.

पीएम मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मुदुमलाई नेशनल पार्क का दौरा किया. उन्होंने वहां हाथियों को खाना खिलाया. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘जैसा कि मैंने कल अपने भाषण में कहा था- मुझे तमिल भाषा, तमिल संस्कृति और चेन्नई का माहौल बहुत पसंद है.’

पीएम मोदी ने अपने जंगल सफारी की तस्वीरें ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘सुबह का समय सुंदर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बिताया और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की झलक देखी.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाइगर रिजर्व के बाद थेप्पाकडू के एलिफैंट कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने एक हाथी को अपने हाथों से गन्ना खिलाया.

बांदीपुर टाइगर रिजर्व को 1973 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के तहत लाया गया था. इसके बाद, कुछ निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्रों को 880.02 वर्ग किलोमीटर तक फैले रिजर्व में जोड़ा गया. बांदीपुर टाइगर रिजर्व के नियंत्रण में अभी 912.04 वर्ग किमी क्षेत्र आता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टाइगर सफाई के बाद तमिलनाडु के मुदुमाली जाएंगे, जहां वे ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ में दिखाए गए युगल बोमन एंड बेली से मुलाकात करेंगे. वह तमिलनाडु की सीमा से लगे चामराजनगर जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों और कावड़ियों से बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री ने जुलाई 2019 में ‘वैश्विक नेताओं के गठबंधन’ का आह्वान किया था और एशिया में अवैध शिकार एवं अवैध वन्यजीव व्यापार पर दृढ़ता से अंकुश लगाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री के संदेश को आगे बढ़ाते हुए आईबीसीए की शुरुआत की जा रही है. आईबीसीए में ऐसे देश शामिल हैं, जहां ‘मार्जार’ प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं. यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी पीएम मोदी के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह रविवार सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य जाएंगे और फिर 11 बजे के करीब बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे. आईबीसीए में ऐसे देश शामिल हैं, जहां ‘मार्जार’ प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं. यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर पीएम मोदी के एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए बेहद खास लुक में दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां खाकी पेंट के साथ प्रिंटेड टी शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने काली टोपी और काले रंग के जूते भी पहन रखे हैं. इसके साथ पीएम मोदी हाथ में हाफ जैकेट लिए दिख रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कर्नाटक के अपने आठवें दौरे के तहत शनिवार को मैसुरु पहुंचे. कर्नाटक में हाल में चुनाव होने वाले हैं. अपने इस दौरे में पीएम मोदी मोदी रविवार को बांदीपुर बाघ अभयारण्य के रवाना हुए, यहां वह ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने पर बाघ गणना के नवीनतम आंकड़े जारी करेंगे.

इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी बेहद खास लुक में दिख रहे हैं. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी खाकी पेंट के साथ प्रिंटेड टी शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने काली टोपी और काले रंग के जूते भी पहन रखे हैं. इसके साथ पीएम मोदी हाथ में हाफ जैकेट लिए दिख रहे हैं.

पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर एक स्मारक सिक्का जारी किया और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की भी शुरुआत की. आईबीसीए में ऐसे देश शामिल हैं, जहां ‘मार्जार’ प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं. यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा.

पीएम मोदी ने इस दौरान बाघों की संख्या के नए आंकड़े जारी किए हैं. वर्ष 2022 में देश में बाघों की संख्या 3167 थी. पिछले 4 साल में 200 बाघ बढ़े. इससे पहले 2018 में ये संख्या 2967 थी.

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मैसुरु में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिला प्रशासन ने छह अप्रैल से नौ अप्रैल तक बाघ अभयारण्य में पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा, प्राधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *