नई दिल्लीः शीतकालीन सत्र 2025 में शामिल होने के लिए पीए मोदी संसद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह सत्र ऊर्जा से भरेगा. राष्ट्र को आगे ले जाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने लोकतंत्र को जिया है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पराजय की निराशा से बाहर निकले. भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए. पीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम से विपक्ष परेशान है. वहीं, कुछ दलों को पराजय ने परेशान करके रखा हुआ है. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पराजय की बौखलाहट मैदान नहीं बनना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष चर्चा के लिए मजबूत मुद्दे उठाए. नए सदस्यों को भी मौका मिलना चाहिए. ड्रामा करने के लिए बहुत जगहें हैं. यहां ड्राम नहीं डिलिवरी होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र निर्माण में सकारात्मकता जरूरी है. सदन हंगामे की जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में नारे नहीं बल्कि नीति पर जोर दें.

