नई दिल्लीः ट्रंप ने एक नया राग ये अलापना शुरु कर दिया है, कि वो कुछ देशों पर टैरिफ इसलिए बढ़ा रहा है, क्योंकि वे रूस के साथ व्यापार करते हैं, जो कि यूक्रेन पर हमले बंद नहीं कर रहा है। उन देशों में चीन के अलावा भारत भी अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप (US President Trump) की नजरों में चढ़ा हुआ है।
रूस से व्यापार और हथियारों की डील के चलते, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत पर भी 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया। वे इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं, कि भारत रूस से अरबों रुपये का व्यापार कर रहा है और उससे तेल और हथियार खरीद रहा है। इस हरकत पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी US को मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने भी अमेरिका की नीतियों पर तीखा हमला किया है।