घुसपैठ को नाकाम करेगी भारत की ‘तीसरी आंख’

उदय दिनमान डेस्कः भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल बढ़ गयी है. जिसे रोकने के लिए और उसपर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारतीय सेना ने कमर कस ली है. भारतीय सीमा पर आतंकवादी घटनाओं और दुश्मन के ड्रोन पर नजर रखने के लिए 5500 ड्रोन तैनात किये जा रहे हैं. जिसके बारे में DG, BSF पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी.

डीजी बीएसएफ ने बताया, हम ड्रोन विरोधी मोर्चे पर काफी कुछ कर रहे हैं. हमने सीमाओं पर प्रणालियां तैनात की हैं जो बहुत प्रभावी और उपयोगी रही हैं. पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन का पता लगाने के लिए नयी तकनीक का भी परीक्षण कर रहे हैं और कुछ राज्य पुलिस के साथ मिलकर हमने अतिरिक्त तैनाती भी की है.

डीजी बीएसएफ ने बताया, हम इस साल लगभग 5,500 अतिरिक्त कैमरे लगाएंगे. हमें इसके लिए लगभग 30 करोड़ रुपये मिले हैं और हम किसी भी तरह की घुसपैठ या किसी भी तरह के अन्य नापाक मंसूबों की दिन-रात निगरानी करने के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया और अमृतसर व तरनतारन जिलों में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया. दो ‘हेक्साकॉप्टर’ ड्रोन के जरिये करीब 10 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी की जा रही थी

जिसे बीएसएफ कर्मियों ने बरामद कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात 10 बजकर 57 मिनट पर वडई चीमा सीमा चौकी पर एक और ड्रोन दिखा. बीएसएफ कर्मियों ने उस मानरहित यान पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह पाकिस्तान की सीमा में लौट गया. इससे पहले बीएसएफ ने पिछले शुक्रवार भी अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *