सचिव को जनपद की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया

रुद्रप्रयाग: जनपद भ्रमण पर पहुंचे सचिव मुख्यमंत्री आवास वित्त विभाग उत्तराखंड शासन सुरेंद्र नारायण पांडेय ने जिला कार्यालय सभागार में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सामाजिक संगठन एवं प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा सचिव को जनपद की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया।

जन संवाद कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा जनपद में शिक्षा की गुणवत्तायुक्त को बेहतर करने एवं शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया गया। इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों से भी संवाद किया गया तथा प्रेस प्रतिनिधियों ने जनपद की विभिन्न मूलभूत समस्याओं से सचिव मुख्यमंत्री आवास वित्त विभाग उत्तराखंड शासन को अवगत कराया गया।

प्रेस प्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक उपलब्ध हो  तथा संचालित योजनाओं की धरातल पर वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त किए जाने हेतु प्रदेश के सभी जनपदों में सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा जनपदों का भ्रमण कर संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा रही है .

संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं योजनाओं में आ रही कठिनाई के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त आम जन तक तक पहुंचाने के लिए कार्य करें।

इसके बाद सचिव ने मुख्यालय में स्थित कोषागार का निरीक्षण कर अभिलेखों एवं पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने कोषागार में सभी अभिलेखों एवं पत्रावलियों को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोषागार में प्राप्त होने वाले देयकों का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोषागार में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, सहायक कोषाधिकारी मुकेश चंद्र चैधरी, लक्ष्मी रावत, प्रेमचंद्र पांडेय, लेखाकार मनोज मलेठा, अतुल शाह, सुबोध देवरानी, आशीष गोस्वामी, शिक्षक संगठन के पदाधिकारी, प्रेस प्रेस प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पूर्व सचिव ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का निरीक्षण कर छात्रावास का जायजा लिया तथा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन एवं रहने की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध हो तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा छात्राओं की सुरक्षा के लिए छात्रावास परिसर में चारदीवारी बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *