सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें

पौड़ी:मादप पदार्थो के अवैध व्यापार को रोकने के लिए एनडीपीएस के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पुलिस, राजस्व के साथ संयुक्त रूप से जनपद के अंतर्गत नशामुक्ति केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही कहा कि समस्त मेडिकल स्टोरों में संबंधित संचालनों से शतप्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
जनपद में मादक पदार्थो खस-खस, भांग व पोस्त के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों को संयुक्त रुप से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आगे से इस बैठक को प्रत्येक माह होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के साथ की जायेगी, जिसमें सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष स्वंय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को जनपद में हो रही खेती, कितने व्यक्तियों को लाइसेंस वितरित किये गये तथा कितने क्षेत्र में खेती की जा रही है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को स्कूलों के आसपास अवैध रूप से मादप पदार्थ की ब्रिकी हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के अंतर्गत समस्त विद्यालयों के मुख्य गेट पर मेंटल हेल्थ, ड्रग्स व अन्य मादप पदार्थो के सेवन करने से हो रहे नुकशानों की जानकारी हेतु पोस्टर लगाने के निर्देश दिये।

कहा कि विद्यालयों में ड्रग्स का सेवन करने से हो रहे नुकशानों हेतु वर्कशॉप का आयोजन करें तथा उसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पुलिस, शिक्षा संयुक्त रूप से प्रतिभाग करें। कहा कि वर्कशॉप में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी केडेट्स व स्काउड गाइड के बच्चों को भी सामिल करें। साथ ही मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि त्रैमासिक पुस्तिका प्रकाशित करने तथा उसमें स्कूली बच्चों द्वारा नशीले पदार्थो का सेवन पर रोकथाम हेतु किये गये कार्यो को सामिल करें।

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करें। कहा कि कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पेंटिग प्रतियोगिताएं सामिल करें तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी करें। साथ ही उन्होंने वन विभाग को जंगली भांग की खेती का नष्टीकरण हेतु अभियान चलाने तथा वन पंचायतों के साथ गोष्ठी करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आनंद भारद्धाज, आबकारी अधिकारी केपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाह, एसएसआई उमेश कुमार, डॉ0 आशीष गुसाईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *