वैकल्पिक प्रयोग करने का लक्ष्य निर्धारण करते हुए कार्य करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग:  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद में 30 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विविध विकास कार्यक्रमों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए योजनाओं व कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में ईको टूरिज्म की विविध योजनाओं व क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करते हुए लक्ष्य निर्धारण करने के निर्देश दिए। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में कूड़ा संग्रहण के अंतर्गत सेग्रीगेशन एट सोर्स के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने सरकारी परिसंपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण के साथ ही अनाधिकृत कब्जा हटाने, मोटर मार्गों को गड्ढा मुक्त किए जाने हेतु सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को भी लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस तरह जनपद हेतु 30 सूत्रीय कार्यक्रम में पार्किंग के विकास कार्य में उपलब्धि, शहरी क्षेत्रों में निराश्रित पशुओं के संचरण पर अंकुश, पशु शरणालय की स्थापना व उसका संचालन सहित ग्रामीण अंचलों में औद्योनिकी व खाद्य प्रसंस्करण आधारित एमएसएमई की परियोजनाओं की स्थापना, नदी संरक्षण व चैक डैम निर्माण, जनता की सुविधा व जन समस्या के समाधान, विभागों में ई-ऑफिस के संचालन, प्रमुख मार्गों के किनारे प्लास्टिक व अन्य कूड़ा हटाए जाने विषयक, सरकारी परिसंपत्तियों के सर्वोत्तम उपयोग, आयुष विद्या को प्रोत्साहित करने के क्षेत्र में उपलब्धि, विभिन्न परियोजनाओं को उन्नत्ति पोर्टल पर अपलोड करने, सौर ऊर्जा के बेहतर व वैकल्पिक प्रयोग करने का लक्ष्य निर्धारण करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से विभागीय कार्यप्रणाली के सरलीकरण करने के सुझाव भी मांगे। साथ ही वार्षिक कैलेंडर तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यालयों में पुरानी व निष्प्रोज्य सामग्री का निस्तारण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, अपर संख्याधिकारी सतेंद्र सैनी सहित योजनाओं हेतु नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करने के साथ ही स्वजल के माध्यम से बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालयों, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ावों में निरंतर साफ-सफाई करते हुए अनिवार्य रूप से माॅनीटरिंग की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने घरेलू शौचालय आच्छादन, सामुदायिक स्वच्छता काॅम्पलेक्स, रैट्रोफिटिंग कार्य, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य, गोबर धन इकाई की स्थापना व ओडीएफ प्लस प्रगति की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकरी नरेश कुमार, परियोजना प्रबंधक पेयजल निगम रविंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, अपर संख्याधिकारी सतेंद्र सैनी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *