दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर देखने को मिला है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। वहीं दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश के चलते एक लोहे का पुल टूट गया। इन घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के बाद कई सड़कों का संपर्क टूट गया है। राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और रास्ते बहाल करने में जुटी हैं। दार्जिलिंग जिला पुलिस प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रही है, जहां खराब मौसम और दुर्गम भूभाग से जूझना पड़ रहा है।
कालिम्पोंग जिले में स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां लगातार बारिश से व्यापक क्षति हुई है और भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है। कई सड़कें कट गई हैं और संचार लाइनें बाधित हैं। सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 717E पर भूस्खलन के कारण यातायात ठप हो गया है। यह भूस्खलन पेडोंग और ऋषिखोला के बीच हुआ, जिससे रेनॉक से होकर जाने वाला महत्वपूर्ण मार्ग अवरुद्ध हो गया।
रात भर हुई भारी बारिश के चलतेण दुधिया में बालासन नदी पर बना लोहे का पुल ढह गया, जो सिलीगुड़ी और मिरिक को जोड़ता था। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। नदी के किनारे रहने वाले लोग जलस्तर में लगातार वृद्धि से चिंतित हैं, जबकि गरीधुरा चौकी की पुलिस मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नज़र रख रही है।