इजरायल ने गाजा में बरसाए 153 टन बम

तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में हालिया दिनों में उनकी सेना 153 टन बम बरसा चुकी है। नेतन्याहू ने इसे हमास की ओर से कथित युद्धविराम उल्लंघन के जवाब में की गई कार्रवाई कहा है। नेयन्याहू ने सोमवार को देश की संसद में यह जानकारी दी है।

नेतन्याहू ने संसद में कहा कि हमारे एक हाथ में हथियार है तो दूसरा हाथ शांति के लिए फैला है। शांति के लिए मजबूती होने की जरूरत है और आज इजरायल पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। उन्होंने गाजा में अभियान खत्म नहीं होने की भी बात कही, जिससे युद्धविराम के टिकने पर भी सवाल उठ गए हैं।

गाजा में युद्धविराम के बाद रफा में इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) पर हमला हुआ था, जिसमें दो सैनिक मारे गए। इजरायल ने इसके लिए हमास को जिम्मेदार बताते हुए रविवार को हवाई हमलों किए। नेतन्याहू ने इस हमले को युद्धविराम का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा कि इजरायल ने दर्जनों ठिकानों पर जवाबी हमला किया। हालांकि हमास ने रफा के हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया।

बेंजामिन नेतन्याहू ने ससंद में यह भी कहा कि गाजा में सेना का अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को खत्म करने के लिए आगे भी कार्रवाई की जाएगी। गाजा के नाजुक युद्धविराम को कुछ ही दिन के भीतर कई बार खतरा पैदा हुआ है। नेतन्याहू के बयान ने एक बार फिर से सवाल पैदा किए हैं। गाजा में युद्धविराम समझौते पर सकंट के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडीवेंस मंगलवार को इजरायल पहुंचे है।

पिछले कुछ दिनों में युद्धविराम और दीर्घकालिक शांति योजना पर सवाल उठने के बाद जेंस की यात्रा महत्वपूर्ण है। इजरायल और अमेरिका की धमकियों के बीच फिलीस्तीनी गुट हमास ने संघर्ष विराम समझौते को बरकरार रखने पर कायम रखने की बात कही है। हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या ने सोमवार को काहिरा में मिस्र की अल-काहिरा में कहा कि शर्म अल-शेख समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद हम अंत तक इसका पालन करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *