येरूशलमः इजरायल पर सदी के सबसे बड़े कहर ने हाहाकार मचा दिया है। पूरा इजरायल चारों ओर से आग की भयानक लपटों में घिर गया है। सैकड़ों फिट ऊंची आग की लपटें लोगों को डरा रही हैं। हालात को काबू में नहीं आते देखकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की ओर से देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इजरायल के जंगलों में भीषण आग लगने से दहशत फैल गई है। जंगल में लगी आग में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जंगल में ‘आग की लपटें’ इतनी अधिक ऊंचाई तक उठ रही हैं, जिसे देखकर रूह कांप जाए। इजरायल में यह आग ऐसे वक्त में लगी है, जब देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इजरायल के जंगलों में लगी यह आग धीरे-धीरे खेतों तक पहुंच गई है। इससे बड़े नुकसान का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि अग्निशमन कर्मियों ने देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को सफलतापूर्वक खोल दिया है, जो इसकी चपेट में आ गई थी।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को येरुशलम-तेल अवीव के मुख्य राजमार्ग पर आग लगने के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, जिसके बाद पुलिस को मार्ग बंद करना पड़ा और आस-पास के समुदायों से हजारों लोगों को निकालना पड़ा। सैकड़ों लोगों को येरुशलम से लगभग 19 मील (30 किमी) पश्चिम में अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इजरायल के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टेलीविजन नेटवर्क, चैनल 12 को समाचार बुलेटिन के दौरान शहर से लगभग 10 मील दूर अपने स्टूडियो के माध्यम से प्रसारण बंद करना पड़ा।
इजरायल में चल रही तेज हवाओं ने आग को और भड़का दिया है, जिसके कारण 1948 में इजरायल की स्थापना का जश्न मनाने वाले कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। नियोजित कार्यक्रम के बजाय मशाल जलाने के समारोह का एक पूर्व-रिकॉर्ड किया गया रिहर्सल दिखाया गया।
टाइम्स ऑफ इजरायल समाचार पत्र ने इसे “एक अवास्तविक, तनावपूर्ण शाम बताया, जिसमें इजरायल अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जबकि अग्निशमन कर्मी अपने इतिहास की सबसे भीषण आग से जूझ रहे हैं।”एक समारोह में भाषण देते हुए, इज़रायल के राष्ट्रपति, इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि जंगल की आग “जलवायु संकट का हिस्सा है जिसे हमें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए”। IAF [वायु सेना] आग बुझाने के प्रयास में सहायता करना जारी रखती है।