जागड़ा :देवताओं के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र में सिद्ध पीठ महासू मंदिर हनोल के साथ-साथ कई मंदिरों में जागड़ा पर्व की धूम रही। देवताओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई है। जिला देहरादून के जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के प्रसिद्ध प्राचीन महासू महाराज हनोल मंदिर के साथ साथ थैना, लखवाड, बिसोई, लखस्यार, समालाटा मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है।

सिद्ध पीठ महासू चालदा देवता मंदिर थैना में जागड़ा पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ें। जागड़ा मेले में उत्तराखंड के टिहरी, रवाईं, जौनपुर, गिरी पार हिमाचल प्रदेश के जुबल, सिरमोर के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु शीश नवाने आए। 30 अगस्त की रात को जागरण होगा। देवगीतों व देवता की महिमा का श्रद्धालु गुणगान करते हैं। 31 अगस्त को मुख्य पर्व होगा। इस दिन देवता की पालकी दर्शन के लिए मंदिर से बाहर आएगी।

काफी संख्या में देव दर्शन करने आए श्रृद्धालुओ ने मंन्नत मांगी। कई जगह 30 अगस्त व 31 अगस्त को महासू चालदा महाराज का शाही स्नान होगा। दो दिन तक जौनसार बावर क्षेत्र के हर मंदिरों में महासू चालदा महाराज के जयकारों की गूंज रहेगी। जौनसार बावर के श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट कुलदेवता महासू चालदा महाराज से अपने परिवार के खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।

जौनसार बावर में महासू चालदा देवताओं के हर मंदिर में जागड़ा पर्व की धूम रही। श्रद्धालुओं में भी अपने ईष्ट देव के दर्शन की विशेष इच्छा है। जिसको देखते हुए सभी मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। सिद्धपीठ महासू मंदिर हनोल में जागरा मेले को इस बार राज्य मेला घोषित किया गया है, इसलिए हनोल मंदिर में बड़े स्तर पर मेला आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *