श्रीनगर। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस दौरान पाकिस्तान ने जम्मू में हमला किया है। जम्मू-एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की है।
पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना ने कई मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं। पाकिस्तान ने सांबा और अखनूर में भारी गोलीबारी की है। पूरे जम्मू में ब्लैक आउट किया गया है। पाकिस्तान के नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है।