बादल फटने से बाढ़ में डूबा जूनागढ़, तेज धार में बह गए मवेशी

गुजरात :गुजरात के जूनागढ़ में बादल फटने के बाद गाड़ियां और मवेशी तिनके की तरह बहते हुए नजर आए. इतना ही नहीं बुजुर्ग शख्स के पानी में बहने के बाद गुजरात पुलिस के जवानों ने रेस्कयू किया.गुजरात के जूनागढ़ में शनिवार (22 जुलाई) को बादल फटने के बाद तबाही का मंजर देखने को मिला, जिसके बाद कई कार और मवेशी पानी की तेज धार में बह गए. मौसम विभाग ने 23 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

गुजरात में त्राहिमाम, बादल फटने से बाढ़ में डूबा जूनागढ़, तेज धार में बह गए मवेशी, देखिए तस्वीरें
जानकारी के मुताबिक, पहली बार जूनागढ़ में इस तरह का खौफनाक दृश्य देखने को मिला, जहां गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आई और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. नवसारी और जूनागढ़ जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

गुजरात में त्राहिमाम, बादल फटने से बाढ़ में डूबा जूनागढ़, तेज धार में बह गए मवेशी, देखिए तस्वीरें
इतना ही नहीं जूनागढ़ में पानी का बहाव इतना तेज था कि बुजुर्ग पानी में बह गए जिसके बाद गुजरात पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग का रेस्क्यू किया.

गुजरात में त्राहिमाम, बादल फटने से बाढ़ में डूबा जूनागढ़, तेज धार में बह गए मवेशी, देखिए तस्वीरें
बारिश के कारण कई आवासीय क्षेत्रों और बाजारों में पानी भर गया. लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए कमर तक पानी में चलते हुए नजर आए.

गुजरात में त्राहिमाम, बादल फटने से बाढ़ में डूबा जूनागढ़, तेज धार में बह गए मवेशी, देखिए तस्वीरें
राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि जिले के नवसारी और जलालपोर तालुका में सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक क्रमश: 303 और 276 मिलीमीटर बारिश हुई है.

गुजरात में त्राहिमाम, बादल फटने से बाढ़ में डूबा जूनागढ़, तेज धार में बह गए मवेशी, देखिए तस्वीरें
राज्य आपात अभियान केंद्र के मुताबिक, देवभूमि द्वारका, भावनगर, भरूच, सूरत, तापी, वलसाड और अमरेली ऐसे

गुजरात में त्राहिमाम, बादल फटने से बाढ़ में डूबा जूनागढ़, तेज धार में बह गए मवेशी, देखिए तस्वीरें
मौसम विभाग ने 22 जुलाई से 26 जुलाई तक उत्तरी गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *