केदारनाथः उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

देहरादून : केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब मात्र 15 दिन का समय शेष है। अब बारिश का क्रम भी धीमा हो गया है। इस लिए इन दिनों धाम में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को भी धाम में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या का लगातार रिकॉर्ड टूट रहा है। इस साल अब तक चारधाम यात्रा ने 40 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार शाम तक चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 4049150 पहुंच चुकी है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में 2968404 यात्री दर्शन कर चुके हैं, जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री में 1080746 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे थे। उन्‍होंने यहा पूजा अर्चना की और पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े सभी कार्यों में तेजी लाते हुए प्राथमिकता के साथ इन्हें पूरा करने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को देख रही संस्थाओं को निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मैनपावर बढ़ाई जाए, ताकि निर्माण कार्य समय से पूरे हो सकें।

दरअसल, वर्ष 2013 की आपदा में बुरी तरह से जमींदोज हो चुके केदारनाथ धाम मंदिर परिसर और आसपास पुनर्निर्माण कार्य लगातार चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप मुख्यमंत्री धामी इन निर्माण कार्यों की बारीकी से मॉनीटरिंग कर रहे हैं। पिछले कई साल से लगातार चल रहे कार्यों के बाद अब भव्य केदारपुरी की तस्वीर देश-दुनिया के सामने दिख रही है।

इस अवसर पर श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, सदस्य जिला पंचायत कालीमठ विनोद राणा, अजय सेमवाल, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, विनोद शुक्ला, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीन कर्णवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *