अमेरिका: अमेरिका के नॉर्थईस्ट और मिडवेस्ट एरिया का तापमान इतना ठंडा है कि खौलता हुआ पानी चंद सेकेंड में बर्फ बन रहा है. इसके अलावा यहां मौजूद नायग्रा फॉल्स भी पूरी तरह से बर्फ में तब्दील हो चुका है. इस खतरनाक ठंड की वजह से स्कूल, फ्लाइट्स और यातायात पूरी तरह से बंद है. यहां लोगों को घर से निकलने से मना किया गया है.
The Guardian के मुताबिक कुछ लोग इस ठंड को अंटार्कटिका से कम्पेयर कर रहे हैं. यहां अंटार्कटिका से भी ज्यादा ठंड यहां पड़ रही है. अमेरिका के शिकागो में सुबह के समय तापमान शून्य से 30 डिग्री नीचे चला गया. शिकागो समेत पूरे उत्तरी इल्योनिस खतरनाक ठंड की चपेट में है, अनुमान के मुताबिक तापमान शून्य से 27 डिग्री तक जा सकता है जबकि हवा की ठंडक 55 डिग्री तक नीचे हो सकती है.
अमेरिका में ठंड और बर्फबारी से हालात और खराब होने की चेतावनी मौसम वैज्ञानिक दे रहे हैं. जीरो से नीचे तापमान की शुरुआत 29 फरवरी को हुई और आगे हालात और खराब होने के आसार हैं. इलिनॉइस में ठंडी हवाएं तापमान को शून्य से 55 डिग्री तक नीचे ले जा सकती हैं. नेशनल वेदर सर्विस इसे जानलेवा बताकर चेतावनी दे रही है.
इतनी ठंड के बावजूद कुछ बहादुर लोग मज़ेदार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. इनमें से एक है घर में पानी को खौलाकर बाहर हवा में उछालना. लोग पानी को बाहर लाकर हवा में जोर से उछालते हैं, ये पानी नीचे नहीं गिरता बल्कि हवा में बर्फ बन जम जाता है या फिर भाप बनकर उड़ जाता है.
देखें ये वीडियो
ABC News के मुताबिक गर्म पानी को हवा में उड़ाकर बर्फ बनने वाले इस एक्सपेरिमेंट को Mpemba effect नाम दिया गया है.