उदय दिनमान डेस्कः इजिप्ट के हेराक्लिओन शहर में समुद्र के अंदर करीब 1200 साल पुराना मंदिर मिला है जिसने पुरातत्वविदों को भी हैरानी में डाल दिया है. इतना ही नहीं इस मंदिर के साथ ही भारी मात्रा में तांबे के सिक्के और ज्वैलरी भी मिली है. इस मंदिर की खोज यूरोप और इजिप्ट के पुरातत्वविदों ने मिलकर की है.
गहरे समुद्र में कई पिलर्स मिले हैं जो मुख्य मंदिर का हिस्सा बताया जा रहा है. इस मंदिर की खोज स्कैनिंग डिवाइस की मदद से किया गया है. पुरातत्व विभाग के लोगों के मुताबिक यह मंदिर समुद्र के जिस हिस्से में मिला है उसे इजिप्ट का अटलांटिस क्षेत्र माना जाता है. गहरे पानी के भीतर जो मंदिर के अवशेष मिले हैं उसे ग्रीक मंदिर बताया जा रहा जो बिखर चुका है.
समुद्र से मंदिर के पिलर के अलावा मूर्तियां और मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं जिन्हें तीसरी या चौथी शताब्दी का बताया जा रहा है. समुद्र से पुरात्वविदों को कई पुरानी नाव भी मिली है जिसमें तांबे के सिक्के पाए गए हैं. इन सिक्कों को राजा क्लाडियस टॉलमी के कार्यकाल का बताया जा रहा है. पानी के अंदर कई इमारतों के अवशेष भी मिले हैं जो काफी दूर तक फैला हुआ है.
समुद्र के भीतर मिले इस खजाने में कई प्राचीन सीप, क्रॉकरी, सिक्के और गहनों से भरा बर्तन भी पाया गया है जिसके चौथी शताब्दी के होने का दावा किया जा रहा है. पुरातत्वविदों की टीम के मुताबिक हेराक्लिओन को कभी मंदिरों का शहर माना जाता था और सुनामी आने की वजह से यह इलाका पूरी तरह बर्बाद हो गया था. इस शहर को इजिप्ट के कारोबार का प्रमुख केंद्र माना जाता था.
आर्कियोलॉजिस्ट डॉ फ्रेंक गोडियो के मुताबिक इसी जगह पर 12 साल पहले तटीय इलाके में फ्रेंच के युद्धपोत भी मिले थे जो 18 वीं शताब्दी के थे. डॉ गोडियो के मुताबिक करीब 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद 1200 साल पुराने मंदिर का पता लगाया जा सका है.