किडनैप कर दो दोस्तों को जिंदा जलाया !

हरियाणा में बोलेरो में मिले नर कंकाल; एक दिन पहले से गायब थे

भरतपुर: हरियाणा के भिवानी में भरतपुर (राजस्थान) के दो युवकों को बोलेरो समेत जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि जुनैद और नासिर का बुधवार को गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरूका गांव से कुछ लोगों ने मारपीट कर किडनैप कर लिया था। इसके बाद उन्हें हरियाणा ले जाकर जिंदा जलाने की खबर आई।

भिवानी जिले के लोहारू में गुरुवार को कच्चे रास्ते पर बोलेरो जली हालत में मिली है। बोलेरो में दो लोगों की जली हुई बॉडी मिली है। शव बुरी तरह से जल गए। इनकी केवल हड्डियां ही बची हैं। हरियाणा पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। दोनों युवक भरतपुर के पहाड़ी थाना के गांव घाटमीका के रहने वाले थे।

जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने एक दिन पहले बुधवार को गोपालगढ़ थाने (भरतपुर) में जुनैद और नासिर की गुमशुदगी और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बुधवार को सुबह करीब 5 बजे जुनैद पुत्र हारुन और नासिर पुत्र गनी अपनी बोलेरो कार एचआर 28 ई 7763 में अपने काम से बाहर गए हुए थे।

इस्माइल ने बताया कि मैं बुधवार सुबह घरेलू सामान लेने फिरोजपुर झिरका (भरतपुर) गया था। वहीं सुबह 9 बजे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था, इस दौरान एक अजनबी ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे दो युवक एक बोलेरो में गोपालगढ़ थाना के पीरूका गांव के जंगल से जा रहे थे, जिन्हें 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारा और घायल हालत में उन्हीं की बोलेरो कार में पटक कर ले गए। इस्माइल को संदेह हुआ।

यह सुनकर इस्माइल ने जुनैद और नासिर को फोन लगाया तो दोनों के फोन बंद आए। इस्माइल ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। इस्माइल के परिजन एक कार में बैठकर फिरोजपुर (भरतपुर) पहुंचे। परिजनों के साथ इस्माइल पीरूका गांव के जंगल में मौके पर पहुंचा तो वहां शीशे टूटे हुए मिले। इस्माइल ने रिपोर्ट में बताया कि पीरूका गांव में पूछताछ की तो पता चला कि 8-10 लोगों ने दोनों युवकों (जुनैद और नासिर) के साथ मारपीट की, फिर उन्हीं की बोलेरो में किडनैप कर ले गए।

इस्माइल ने रिपोर्ट में बताया- लोगों से जानकारी मिली कि आरोपी बजरंग दल के लोग थे, जिनमें अनिल निवासी मूलथान, श्रीकांत निवासी मरोड़ा, रिंकू सैनी निवासी फिरोजपुर झिरका, लोकेश सिंगला निवासी मानेसर (हरियाणा) शामिल थे।

आज जब हरियाणा में दो लोगों को बोलेरो समेत जलाने की खबर आई कि दो लोगों को बोलेरो समेत जला दिया गया है। जुनैद और नासिर को हरियाणा ले जाकर बोलेरो में जिंदा जलाने की खबर सुनकर भरतपुर के घाटमीका गांव में कोहराम मचा है। पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि दोनों शव जुनैद (35) और नासिर (28) के हैं। दोनों दोस्त थे। भरतपुर के घाटमीका गांव के रहने वाले थे। जुनैद शादीशुदा था, उसके 6 बच्चे हैं। वह लोडिंग गाड़ी का ड्राइवर था। नासिर भी शादीशुदा था, उसके बच्चे नहीं थे और वह भी ड्राइवर था। बोलेरो कार नासिर के रिश्तेदार हसीन की थी।

गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बोलेरो को जली हालत में देख पुलिस को सूचना दी थी। लोहारू (हरियाणा) डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव बारवास में एक जली हुई गाड़ी खड़ी है। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि गाड़ी के अंदर 2 लोगों के कंकाल हैं।

बूंदी के एक मैरिज गार्ड में 9 फरवरी को नाबालिग चोरी करते पकड़ा गया। जब पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। नाबालिग 18 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर एमपी की गैंग में काम करता है। यह गैंग शादी समारोह से गहनों या रुपयों से भरे बैग चोरी करती है। शादी समारोह में छोटे बच्चों पर कोई शक नहीं करता है, इसलिए शातिर बदमाश बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। बच्चों के परिजनों को रुपयों का लालच देकर गैंग में शामिल करते हैं।

पुरुषों और बच्चों की 8-10 सदस्यों की टीम रहती है। गैंग के सदस्य बच्चों को देशभर में कार, ट्रेन और हवाई सफर तक करवाते हैं, ताकि उनका चाल-ढाल, बोल-चाल बदल सके। इसके साथ ही उनको वारदात के नए तरीके सिखाए जाते हैं। शादी समारोह में ले जाकर चोरी करने के तरीके बताए जाते हैं। मध्य प्रदेश बॉर्डर से सटे राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वारदात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *