जमीन उगल रही चांदी, ‘अंग्रेजों का खजाना’ लूटने के लिए मची होड़

भीलवाड़ा: आप कहीं जा रहे हों और अचानक ही आपको अंग्रेजों के समय का पुराना सिक्का (Rajasthan Silver Coin Found) मिलने लग जाए तो चौंकना लाजमी है। राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara News) में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

बताया जा रहा कि कुछ ग्रामीणों ने जमीन से पुराने जमाने के ‘चांदी के सिक्के’ निकलने का दावा किया। जिसके बाद वहां बच्चों और युवाओं की भीड़ ही जुट गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण ‘चांदी के सिक्के’ पाने की होड़ में जमीन खोदने लगे। भले ही वो इसे ‘चांदी का सिक्का’ बता रहे हैं, लेकिन इनका कनेक्शन साल 1916 से मिला है।

जमीन से अचानक ही सिक्के निकलने का ये अद्भुत मामला भीलवाड़ा जिले के आगरिया गांव में सामने आया है। ग्रामीणों के मुताबिक, जमीन से ‘चांदी के सिक्के’ मिलने की खबर से वहां भारी भीड़ जुट गई। लोगों का कहना है कि आगरिया गांव की जमीन चांदी के सिक्के उगल रही है, जिसे पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पर खुदाई करने के लिए पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, आसोप ग्राम पंचायत क्षेत्र के आगरिया गांव में एक तालाब है। उसके पास से ही भगवान पूरा गांव के लिए एक कच्चा रास्ता जाता है। उसी रास्ते पर कुछ ‘चांदी के सिक्के’ पड़े हुए थे। इस बात की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो वहां बड़ी संख्या में बच्चे और युवा पहुंच गए। उन्होंने रास्ते को खोदना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा कि रास्ते की खुदाई से अब तक 300 से ज्यादा सिक्के लोगों को मिल चुके हैं। भले ही ग्रामीण खुदाई से मिल रहे सिक्कों को चांदी का बता रहे। हालांकि, इन सिक्कों पर एक रुपये लिखा हुआ है। इस सिक्कों पर जो साल लिखा हुआ है वो 1916 है।

सिक्के के एक तरफ One Rupee India 1916 लिखा है। सिक्के के दूसरी ओर George V Emperor की तस्वीर उकेरी गई है। इससे पता चलता है कि ये सिक्का अंग्रेजी शासन के दौरान का है। वहीं अंग्रेजों के समय का ये खजाना लूटने के लिए लोगों की होड़ मच गई। इस घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो तेजी से शेयर हो रहे।

इस अनोखी घटना के बाद पूरा इलाका चर्चा का विषय बना हुआ है। वही जिस तालाब के पास ये सिक्के मिल रहे वहां चामुंडा माता का एक मन्दिर भी है। ऐसे में सिक्के मिलने की घटना को कई लोग माता का चमत्कार भी बता रहे हैं। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *