लैंडस्लाइड: एक की मौत, 5 कश्मीरियों समेत 6 लोग मलबे में दबे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में कई इलाकों में लैंडस्लाइड और बाढ़ के चलते कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में आज सुबह के समय मठ की पहाड़ी पर भारी लैंडस्लाइड हुआ. जिसकी चपेट में 3 घर आ गए. लैंडस्लाइड के कारण दो घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि एक घर को भी खासा नुकसान हुआ है. वहीं, इस लैंडस्लाइड में 10 लोग मलबे में दब गए. लैंडस्लाइड की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकलने का कार्य शुरू किया गया.

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि पुलिस और रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे में दबे 4 लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 3 लोगों का अभी ढालपुर में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान महराज, निवासी कंगन श्रीनगर के रूप में हुई है. वहीं, मलबे में दबे बाकी 6 लोगों को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मलबे में दबे 6 लोगों में से एक महिला मकान मालिक है और 5 लोग कश्मीरी हैं, जो कि यहां मजदूरी का काम करते हैं.

“लैंडस्लाइड के कारण मलबे में दबे चार लोगों को निकाल लिया गया है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके अलावा बाकी 6 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. जिसमें एक स्थानीय महिला और कश्मीर के रहने वाले 5 लोग शामिल हैं. भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्य में बाधा आ रही है. ऐसे में रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों को भी शामिल किया गया है. जल्द ही मलबे में दबे बाकी लोगों को भी रेस्क्यू कर लिया जाएगा.” – तोरुल एस रवीश, डीसी कुल्लू

वहीं, लैंडस्लाइड के चलते अखाड़ा बाजार में करीब 12 घरों को खाली करवा दिया गया है. इसके साथ ही घटनास्थल पर मलबे को हटाने का काम भी लगातार जारी है. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर भी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान भारी बारिश का दौर भी जारी है. जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि बारिश के बीच में ही रेस्क्यू टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है.

गौरतलब है कि कुल्लू के अखाड़ा बाजार में बुधवार को भी पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइड हुआ था और दो इसकी चपेट में आ गए थे. इस घटना में तीन लोग मलबे में दब गए थे. जिनमें से एक कश्मीरी व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन दो लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. जिन्हें मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे में दबे इन लोगों में एक कश्मीरी व्यक्ति है और एक एनडीआरएफ का जवान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *