निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, चार लोगों की मौत, 11 घायल

बुलंदशहर। नरसेना थाना क्षेत्र मवई में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से एक ही परिवार के छह बच्चों समेत 15 लोग दब गए। इसमें दो बेटों समेत दंपती की मौत हो गई। 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने मरने वाले लोगों को चार- चार लाख रुपये की आर्थिक मदद करने व मकान की मरम्मत करने की बात कहीं है।

नरसेना थाना क्षेत्र के गांव मवई निवासी राजपाल पुत्र हरचरण सिंह का मकान बन रहा था। मकान की पहली मंजिल पर पुराना लेंटर डाला हुआ था और दूसरी मंजिल का निर्माण किया जा रहा था। मंगलवार की शाम को दूसरी मंजिल के तीन कमरों के ऊपर लेंटर डाला गया था।

देर रात लेंटर डालने के बाद परिवार के 15 लोग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर चारपाई डालकर सो गए। बुधवार की सुबह करीब तीन बजे दूसरी मंजिल पर डाला गया लेंटर भरभरा कर पहली मंजिल की छत पर गिर गया। जिसके चलते पहली मंजिल का लेंटर भी गिर गया और सो रहा परिवार मलबे के नीचे दब गया।

सूचना मिलते ही एसडीएम अरविंद कुमार सिंह, सीओ भास्कर कुमार मिश्रा और आसपास के इलाके की रेस्क्यू टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। परिवार के सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

मलबे में दबने से राजपाल और उसकी पत्नी सुनीता, पुत्र धर्मेंद्र व कुलदीप की मौत हो गई। मौके पर पहुँचे डीएम चंद्रप्रकाश सिंह नेमरने वाले लोगों को चार- चार लाख रुपये की आर्थिक मदद करने व मकान की मरम्मत करने की बात कहीं है।

इनकी हुई मौत
राजपाल 50 पुत्र हरचरण
धर्मेंद्र 19 पुत्र राजपाल अविवाहित
कुलदीप 32 पुत्र राजपाल शादीशुदा
सुनीता 52 पत्नी राजपाल

मलबे में दबकर ये हुए घायल

डालचंद 22 पुत्र राजपाल
गीता पत्नी मनोज
मनोज के तीन बच्चे
पिंकी पत्नी कुलदीप
छोटी पत्नी डालचंद
प्रवेश देवी रिश्तेदार
डालचंद के 3 बच्चे लवी, योगिता कार्तिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *