चमोली समेत इन पांच जिलों में हो सकती है हल्की बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दोपहर बाद बादल छा गए। वहीं चमोली और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। इसके अलावा बदरीनाथ-केदारनाथ धामों के पास चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को चमोली समेत पांच जिलों में हल्की बर्फबारी के साथ ही बारिश के भी आसार बन रहे हैं।

देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय है। हालांकि अभी यह कमजोर है, लेकिन इससे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं निचले इलाकों में बूंदाबांदी संभव है।

महीने के दूसरे शनिवार और रविवार की लगातार दो दिनों की छुट्टियों में मसूरी पर्यटकों से फिर गुलजार हो गई है। मगर इस शनिवार और रविवार युवा ज्यादा संख्या में मसूरी पहुंचे हैं, जिसका कारण वेलेंटाइन डे को माना जा रहा है। शहर के मालरोड, लाइब्रेरी व कुलड़ी बाजार, गनहिल, लालटिब्बा-चार दुकान, भट्ठा फॉल, कंपनी गार्डन तथा समीपवर्ती बुरांशखंडा, धनोल्टी व कैम्पटी फॉल दिन भर पर्यटकों से गुलजार रहे।

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि शहर के होटलों में 40 से 60 प्रतिशत तक आक्युपेंसी रही। किंक्रेग-लाइब्रेरी-हैप्पीवैली रोड पर दिन भर यातायात का भारी दबाव रहा। वहीं मालरोड पर भी लाइब्रेरी बाजार से पिक्चर पैलेस तक वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *