माघी पूर्णिमा तक 20 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम में पवित्र स्नान
पुलवामा हमले के बाद मेला क्षेत्र में प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पहले से ज्यादा अलर्ट था
प्रयागराज. कुंभ मेले में पांचवा स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के मौके पर देर रात से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। मेले में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए गए थे। मुख्य स्थानों की सुरक्षा एनएसजी और एटीएस कमांडोंज को सौंपी गई थी।
वहीं प्रशासन का दावा है कि माघी पूर्णिमा के मौके पर 1.25 करोड़ श्रद्वालुओं ने पवित्र स्नान किया। सरकार ने यह भी दावा किया है कि मकर संक्रांति से लेकर अब तक 20 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम आकर स्नान कर चुके हैं।
प्रज्ञा ठाकुर बनीं महामंडलेश्वर; मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में नौ साल तक जेल में रहने वालीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अब आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णचेतनानंद गिरी के नाम से जानी जाएंगी। मंगलवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर कुंभ में प्रज्ञा ठाकुर को भारत भक्ति अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया गया।
कुंभ मेले में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के शिविर में मंगलवार सुबह 11 बजे प्रज्ञा ठाकुर का पट्टाभिषेक किया गया। उनके पीए अरुण सिंह राजावत ने बताया कि अखाड़े के गठन का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा करना है। अखिल भारतीय काशी विद्वत परिषद ने मंगलवार को ही भारत भक्ति अखाड़े का गठन किया है।
माघी पूर्णिमा के साथ ही संगम की रेती पर पिछले एक महीने से चल रहा कल्पवास भी ख़त्म हो जाएगा। कल्पवास की पूर्णाहुति होते ही मेले से ज़्यादातर संत महात्मा और श्रद्धालु वापस चले जाएंगे। मेले का औपचारिक समापन चार मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा।
विशेष ट्रेनों और बसों का किया गया था इंतजाम
कुंभ मेले के डीआईजी केपी सिंह ने कहा कि पौष पूर्णिमा से शुरू होने वाला कल्पवास भी माघी पूर्णिमा पर पूरा हो रहा है। मेला प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी श्रद्धालुओं को स्नान के बाद सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजने की सुविधा देना है। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए कई मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ ही राज्य परिवहन निगम ने रोडवेज की बसें चलाई हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को लगभग 70 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई थी।