30000 की नौकरी वाली मैडम का ‘साम्राज्य’ अर्थशास्त्रियों को हिला देगा!

भोपाल :मध्यप्रदेश के इतिहास में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त (Bhopal Lokayuakata Raids At Assistant Engineer House) ने सबसे बड़ी और अलग तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में मारे गए छापे में संविदा नौकरी कर रही महिला सहायक इंजीनियर हेमा मीणा करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन निकली है। 13 साल की नौकरी में उसे जितनी सैलरी नहीं मिली है, उससे करीब तीन सौ गुना अधिक की संपत्ति उसके पास दिख रही है। उसकी संपत्ति देखकर बड़े-बड़े अर्थशास्त्री हिसाब लगाने में चकरा जाएंगे।

लोकायुक्त भोपाल के डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि छापा मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ संविदा प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों पर पड़ा है। सुबह 6 बजे से छापे की कार्रवाई शुरू की थी। लोकायुक्त की टीम का सिर तब चकरा गया जबकि उन्होंने हेमा मीणा के घर में 150 से अधिक देसी और विदेशी नस्ल के कुत्ते देखे। इन कुत्तों को पालने के लिए 50 से अधिक कमरे बनाए गए थे।

वहीं, कुत्तों के लिए रोटी बनाने के लिए 2.50 लाख की मशीन खरीदी गई थी। इस मशीन से ही कुत्तों के लिए रोटियां सेंकी जाती थीं। हेमा के घर में 1.50 लाख रुपए कीमत का घी भी मिला है। यह घी भी कुत्तों को खिलाया जाता था। उसके पास भोपाल के बिलखिरिया स्थित आवास, फॉर्म हाउस सहित कई घर मिले हैं।

30 हजार की सैलरी पाने वाली हेमा मीणा लग्जरी सुविधाओं की आदि है। उसके घर पर छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम को 30 लाख रुपए की टीवी मिली है। वह टीवी सेट अभी पैक है। उसकी शानो शौकत देखकर अधिकारी चौंक गए हैं। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिरी उसने इतने रुपए कहां से कमाए हैं।

लग्जरी लाइफ की शौकीन हेमा मीणा के घर 20 लग्जरी कार और महंगी शराब की बोतलें भी मिली हैं। बताया जा रहा है कि वह खुद को आईपीएस बताती थी। उसके बंगले में एक दर्जन से अधिक कर्मचारी तैनात हैं। उनसे बात करने के लिए वह वॉकी-टॉकी का उपयोग करती थी। खुद को किसी खतरे से बचाने के लिए बंगले में जैमर लगा रखा है। संविदा सहायक इंजीनियर की ठाठ देखकर आसपास के लोग हैरान रहते थे।

वर्ष 2011 में संविदा नौकरी पर आई हेमा मीणा का वेतन 30 हजार रुपए है। उसने 12 साल में ही आय से 200 गुना से अधिक की संपत्ति अर्जित कर ली। पति से तलाक ले चुकी हेमा मीणा के पास करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है। भोपाल के बिलखिरिया में हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम 20 हजार वर्ग फीट जमीन खरीद रखी है।हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम पर जो जमीन खरीदी है। उस पर एक करोड़ की लागत से आलीशान बंगला बनवाया है। भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों में भी जमीन खरीदे जाने के दस्तावेज मिले हैं।

वहीं, हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट खरीदी के भी डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं। उसके बंगले में सरकारी निर्माण उपयोग की जाने वाली मिली सीमेंट, गोदरेज, टेबल और कुर्सी भी मिली है। मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जांच टीम का कहना है कि हेमा मीणा तो सिर्फ मोहरा नजर आ रही है। संभवतः उसकी किसी अन्य अधिकारियों से भी पार्टनरशिप उजागर हो सकती है। कार्यवाही में और भी नाम सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *