मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले का शुभारंभ

रुद्रप्रयाग:जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में 07 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक आयोजित होने वाले मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले का शुभारंभा आज केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि श्रीमती अरुणा बेंजवाल, ब्लाॅक प्रमुख ऊखीमठ श्रीमती श्वेता पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंडी प्रसाद भट्ट, बाचस्पति सेमवाल, पंकज भट्ट, पृथ्वीपाल सिंह, सुरेंद्र मोगा, मेला समिति के संयोजक विक्रम नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल सहित जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए मेलार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मा. विधायक द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा विकास परक योजनाओं के स्टाॅलों का शुभारंभ कर निरीक्षण भी किया गया।

मेले के शुभारंभ अवसर पर विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत ने कहा कि मेले एवं महोत्सव हमारी संस्कृति की पहचान एवं धरोहर हैं, जिसके माध्यम से आपसी मेलजोल के साथ ही भाईचारा भी बढ़ता है वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर आम जन मानस को उपलब्ध होती हैं।

उन्होंने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं इसके संरक्षण के लिए इस तरह के आयोजन किए जाने आवश्यक हैं ताकि आने वाली पीढी भी इनका अनुसरण कर आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर सके।

उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि विकास मेले के माध्यम से स्थानीय लोगों को भी अपने उत्पादों को इस मेले में कई महिला समूह द्वारा भी अपने स्टाॅल लगाए गए हैं जिससे उनके उत्पादों की बेहतर बिक्री होगी तथा उन्हें एक नई पहचान के साथ-साथ उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी।

इसी दिशा में सरकार मेले एवं त्योहारों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों के स्टाॅल लगाए गए हैं जिसके माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मा. विधायक द्वारा किया गया। पहले दिन तीनों विकास खंडों के ओपन पुरुष वर्ग में बाॅलीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गय।

अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाॅल लगाए गए जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वजल, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, बाल विकास, विद्युत, सैनिक कल्याण, डेयरी, राजस्व, शिक्षा, उद्योग, मत्स्य, सहकारिता सहित विभिन्न जनपदों से आई महिला समूहों एवं विभिन्न जनपदों से आए उद्यमियों ने अपने स्टाॅल लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *