स्वच्छता अभियान में कई लोगों द्वारा प्रतिभाग किया

रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था कराए जाने व पर्यावरण के संरक्षण के  लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सुलभ संस्था एवं स्वजल के संयुक्त तत्वावधान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है

इससे यहां पर वेस्ट मैटीरियल होना भी स्वाभाविक है इसी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन की टीम व स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम में चलाए गए इस स्वच्छता अभियान में कई लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उन्होंने अवगत कराया है कि स्वच्छता अभियान के दौरान सड़क किनारे, ट्रैक रूट व गलियों आदि में वेस्ट कूड़े को एकत्रित करते हुए उसका सुनियोजित तरीके से निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में श्री केदारनाथ नगर पंचायत व मंदिर परिसर सहित आस पास के ट्रैक रूट पर स्वच्छता अभियान निरंतर संचालित किया जाएगा। साथ ही वेस्ट मैटीरियल के निस्तारण हेतु  बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

सुलभ संस्था के इंचार्ज धनंजय पाठक ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में सुलभ एवं स्वजल नगर पंचायत एवं स्थानीय समुदाय के संयुक्त सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें 105 लोगों द्वारा सफाई अभियान में प्रतिभाग किया गया। सफाई अभियान मंदिर प्रांगण से लेकर शंकराचार्य समाधि प्रवचन हाॅल, भैंरोनाथ तथा विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई जिससे लगभग 01 कुंतल प्लास्टिक एवं वेस्ट मैटीरियल एकट्ठा किया गया जिसका उचित निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *