शख्स को 100 से ज्यादा सांपों ने घेरा

उदय दिनमान डेस्कः एक व्यक्ति को 100 से ज्यादा सांप घेर लें तो उसका क्या हाल होगा? अगर नहीं तो पढ़िए एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला. अमेरिका के मैरीलैंड में एक शख्स के घर को 100 से ज्यादा सांपों मे घेर लिया. यह घटना 19 जनवरी की है. उस घर के आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर में उस शख्स को मृत पाया.

दरअसल वह शख्स कई दिनों से पड़ोसियों को नजर नहीं आया. लिहाजा उन्हें अनहोनी होने का शक हुआ तो पुलिस को सूचना दे दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 49 वर्षीय वह व्यक्ति फर्श पर गिरा पड़ा था. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक इस मामले में किसी भी तरह की अन्य गड़बड़ी नहीं पाई गई है. वहीं अभी तक उस मृत व्यक्ति की भी पहचान नहीं हो सकी है. इस मामले को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि उस शख्स के घर को 100 से ज्यादा सांपों ने घेर रखा है. अब चार्ल्स एनिमल कंट्रोल की टीम इन सापों को पकड़ने में जुट गई है.

इस मामले पर एनिमल कंट्रोल के प्रवक्त जेनिफर हैरिस ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि करीब 125 सांप घर के अंदर और बाहर मौजूद थे. यहां मिला सबसे लंबा सांप 14 फुट का बर्मीस पायथन है. हैरिस का कहना है कि अमेरिका में इतनी बड़ी संख्या में सांपों के मिलने का यह पहला मामला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *