छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया

रुद्रप्रयाग: आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि सभी छात्र-छात्रायें अपने घर में राष्ट्रीय गरिमा का अनुपालन करते हुए आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक नियमानुसार तिरंगा फहराएंगे तथा अपने परिवेश के लोगों को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में फेरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से मुख्य बाजार विजयनगर-अगस्त्यमुनि होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर में एकत्र हुई जिसे महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया कराया गया, जिसका शीर्षक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख आन्दोलन था। प्रतियोगिता में शिवानी फरस्वाण बी. एड. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, कुमारी ऋतु एम. एस-सी द्वितीय सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान ने द्वितीय स्थान तथा करिश्मा एम. ए. चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व हर घर तिरंगा की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के संयोजक डाॅ. दलीप सिंह बिष्ट, डाॅ. अखलेश्वर कुमार द्विवेदी, डाॅ. निधि छावड़ा, लाइजिनिंग आॅफिसर आजादी का अमृत महोत्सव डाॅ. जितेन्द्र सिंह, डाॅ. अरविन्द सजवाण, डाॅ. पूनम भूषण, डाॅ. कृष्णा रावत, डाॅ. वी. के. शर्मा, डाॅ. ममता थपलियाल, डाॅ. रुचिका कटियार, डाॅ. दुर्गेश नौटियाल, डाॅ. सोनी आर्य, डाॅ. मदन सिंह नेगी सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *