दरक रहे पहाड़, सड़कें बाधित, उफान पर गंगा

देहरादूनः उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. नदी नाले उफान पर हैं. जगह जगह भूस्खलन से कई सड़कें बाधित हो गई हैं. कई क्षेत्रों में खतरा मंडरा रहा है. अभी मौसम साफ होने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा, श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर और देवप्रयाग में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

चमोली में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीण इलाकों में कई सड़कें बाधित हो चुकी हैं. हालात को देखते हुए आज भी जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए.ऋषिकेश में देर रात से हल्की से मध्यम बारिश जारी है. गंगा नदी उफान पर है और प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों से सतर्क रहने की अपील की है.

अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण-बासोट रोड पर पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. पिपलगांव निवासी फकीर सिंह देर शाम घर लौट रहे थे तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. उनके सिर और पैर में चोट आई है. उन्हें सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *