गोवा : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी परेशानी बढ़ गई थी. इसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी हालत सुधारने की कोशिश की, लेकिन उनकी स्थिति लगातार गिरती गई. उनके निधन पर देश गम में डूब गया है. राजनीति, सिनेमा, खेल और कला जगत से जुड़ी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है. गोवा के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर सियासत में सादगी की जीती-जागती मिसाल थे.
पणजी में होगा पर्रिकर का अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान से विदाई गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को पणसी के मिरामर में किया जाएगा. बीजेपी एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. चार बार के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर का 63 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया था. वह लंबे वक्त से पैन्क्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे.
मेरे भाई की तरह थे पर्रिकर- सुषमा
पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के CM मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक समेत कल होने वाले बीजेपी के सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द किए गए. इस बीच मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- ‘वह मेरे लिए तो वो भाई की तरह थे इसलिए उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.’
पर्रिकर का हमारे बीच नहीं रहना देश के लिए बड़ी क्षति- अमित शाहभाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पर्रिकर के निधन पर कहा, ‘मनोहर पर्रिकर जी अब हमारे साथ नहीं हैं, यह न केवल भाजपा के लिए बल्कि समाज के लिए भी बड़ी क्षति है. सुरक्षा बलों के आधुनिकीकरण से लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व में पहले सर्जिकल स्ट्राइक तक, उन्होंने अपने प्रशासनिक गुणों का बेहतर इस्तेमाल किया.
पणजी में होगा पर्रिकर का अंतिम संस्कार
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम यहां मिरामर में किया जाएगा. भाजपा के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. चार बार के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर (63) फरवरी 2018 से ही अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले एक साल से बीमार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता का स्वास्थ्य दो दिन पहले बहुत बिगड़ गया था. सूत्रों ने बताया कि पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर शनिवार देर रात से ही जीवनरक्षक प्रणाली पर थे.
राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का निधन रविवार शाम छह बजकर चालीस मिनट पर हुआ. प्रवक्ता ने बताया कि पर्रिकर का पार्थिव शरीर सोमवार को सुबह साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा. उसके बाद पार्थिव शरीर को कला अकादमी ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोग सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक कला अकादमी में पर्रिकर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
पर्रिकर की अंतिम यात्रा शाम चार बजे शुरू होगी. उनकी अंतिम संस्कार शाम करीब पांच बजे मिरामर में किया जाएगा. केंद्र सरकार ने उनके निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी, केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य की राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. सोमवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की विशेष बैठक होगी. पर्रिकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद फिर से गोवा की बीजेपी सरकार पर संकट मंडराने लगा है. बीजेपी के सामने अब पर्रिकर की जगह नए नेता की तलाश की चुनौती होगी, क्योंकि कांग्रेस पहले ही राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी है.
गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर का रविवार को 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वह लंबे वक्त से पैन्क्रियाटिक कैंसर से ग्रसित थे. वह गोवा में एक गठबंधन सरकार है, जिसमें बीजेपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय विधायक शामिल हैं. पर्रिकर के निधन के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल बैठकें मौजूदा हालात पर मंथन में जुट गए हैं.
गोवा में सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. साथ ही केंद्र ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. इस दौरान पूरे देश में तिरंगा झुका रहेगा. नितिन गडकरी आज रात गोवा पहुंचेंगे.भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने पर्रिकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. यह हमारे लिए बड़ी क्षति है.